Review of Xiaomi Mi 11 | Best Review of Xiaomi 11 | IN HINDI

Xiaomi Mi 11

Do you want to get the review of Xiaomi Mi 11Pro in Hindi? Here it is.

 
तो दोस्तों,  हो चूका है लॉन्च Mi 11 स्मार्टफोन Xiaomi की तरफ से, जो की एक बोहत ही बढ़िया फ़ोन है, और अगर आप इस फ़ोन का पूरा review देखना चाहते है। तो यहाँ पे मिलेगा आपको इस फ़ोन का पूरा रिव्यु। 


सबसे पहले तो इस फ़ोन के  Box  का साइज देखे तो ये बोहत ही छोटा हो गया है। जैसा की अभी Trend  मैं भी चला हुआ है। और अगर बॉक्स के अंदर के बात करे तो बॉक्स के अंदर सबसे पहले आपको आपका Xiaomi 11 मिलता है उसके बाद एक Safety Case  मिलता है और, और कुछ भी नहीं, यह तक की एक Charging Wire  भी नहीं मिलती है। जोकि बोहत ही गलत किया Xiaomi  ने, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं क्योकि Xiaomi आपको इसके साथ 55 W का extra charger free देता है। जिसको लेना आपके ऊपर है अगर आपको लेना है तो लो नहीं तो कोई बात नहीं। 

अगर फ़ोन की बात करे तो फ़ोन का Design  आपको चारो तरफ से curved मिलता है, जोकि देखने मैं एक अलग ही लुक देता है। अगर इसके वजन की बात करे तो ये करीबन 197 gm का है।  अगर Ports and Buttons की बात करे तो नीचे की तरफ आपको मिलता है एक Speaker Grill, Microphone, Type-C और SIM Card Tray। ऊपर देखे तो ऊपर भी आपको एक speaker Grill मिलता है। और साइड मैं देखे तो Volume Buttons and Lock Buttons मिलते है। कुल मिलाकर ये फ़ोन देखने मे  तो बोहत ही बढ़िया लुक देता है। लेकिन अगर फ़ोन के अंदर के features की बात करे तो उसका Review आपको नीचे देखने को मिल जायेगा।  



    
            Price:- Rs.65,790.        

            Price:- Rs.65,790.        

FAVOR

AGAINST

 

C  Overall good performance.

C  Fast Charging and grate battery backup.

C  Smooth and faster performance

C  Impressive display.

 

 

D  Camera performance is average.

D  Display heats up while gaming.

 



Camera

Primary Sensor

108MP

Macro Lens

5 MP

Ultra-wide angle camera

13 MP

Front Camera

20 MP


अगर camera पे नज़र डाले तो backside मैं आपको तीन cameras देखने को मिलते है, और Front में एक कैमरा देखने को मिलता है।  Backside के  Camera की बात करे तो Primary Sensor आपको 108 MP का  मिलता है, Macro Lens 5MP का और Ultra-Wide 13MP का मिलता है। Front की बात करे तो आपको 20MP का कैमरा मिलता है।  तो अगर आप फोटो क्लिक करने के शौकीन हैं तो अब फोटो click करो वो भी पूरी clearity के साथ क्योकि 108MP के कैमरा से जब आप फोटो click करते है तो clierity का तो कोई जवाब ही नहीं। मेरे हिसाब से इस फ़ोन के camera Quality की बात करे तो क्या ही कहना ये फ़ोन सब फ़ोन से एक level up है। 



Display

Display Size

6.81 inches

Resolution

1440*3200

Refresh Rate

120Hz

Screen Protection

Corning Gorilla Glass v

PPI

515 PPI density

Max Brightness

1500 nits

Display को देखे तो, इसमें आपको मिलती है 6.81 Inches की बड़ी Display, 120Hz का Refreshing Rate, साथ ही 480Hz का touch sampling Rate भी, जोकि एक अलग ही Experance देती है जब आप Games खेलते है, उस टाइम touch screen इतनी smooth काम करती है जिसका कोई जवाब नहीं। साथ ही आपको Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी मिलता है, तो डरने की कोई बात नहीं अगर आपका फ़ोन बाइचांस गिर भी जाये तो वह टूटेगा नहीं। 



Battery

Battery Power

4600 mAH

Battery Type

Lithium Polymer

Charging

55W fast charging

USB Port

Type-C 2.0



Battery के बारे में बात करे तो इसमें आपको 4600 mAh की Lithium Polymer battery मिलती है, जोकि मेरे हिसाब से ठीक ही है। न ही जयादा है न ही काम है, ठीक है जो भी है। इसके साथ ही 55W का Wired charger है, और हाँ 50W का wireless charging भी है। तो यहाँ ये बोहत ही अच्छी बात है की दोनों फीचर्स avilable है। तो मेरे हिसाब से बैटरी के मामले में ये फ़ोन avarege है। 




Memory

RAM

8 GB / 12 GB

Internal Storage

128 GB / 256 GB

Expandable Storage

No

  

इसमें आपको दो varient मिलते है एक 8GB + 128GB और एक 12GB + 256GB . मेरे हिसाब से तो दोनों  ही बढ़िया है ये आपकी श्रधा के ऊपर है की आप कोनसा Varient खरीदते है। बाकी आपको इसमें Expandable Storage का Feature नहीं मिलता है। यानिकी आप बाहर से मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते है। मेरी माने तो अगर आप 256GB वाला Varient खरीदेंगे तो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। 


Processor

Operating System

Android v11, MIUI 12.5

Chipset

Qualcomm SM8350 Snapdragon 888

CPU

Octa-core(1*2.84 GHz kryo 680 & 3*2.42 GHz kryo 680 & 4*1.80 GHz kryo 680

GPU

Adreno 660


Processor की बात करे तो इसके अंदर आपको मिलता है अभी तक का सबसे तगड़ा Processor Qualcomm SM8350 Snapdragon 888, जिसके बारे मे तो मैं क्या ही कहु, ये आज तक का सबसे highest processor है जो की इस फ़ोन मैं फिट है। तो आपलोग इतना तो समझ ही गए होंगे की ये फ़ोन कितना तगड़ा होने वाला। फिलहाल अगर इस फ़ोन की बात करे तो ये Mobile Gamers के लिए बोहत ही ख़ास फ़ोन होने वाला है, क्योकि जब वो गेम्स खेलते है तो बीच बीच में उनकी गेम lack होती है, और जब गेम Lack होती है तो बड़ा गुस्सा आता है। तो अब Gamers को इस चीज़ की प्रॉब्लम नहीं आने वाली है, और जैसाकि मैंने ऊपर बताया है की इसमें आपको एक बड़ी Screen भी मिलती है जिससे गेम खेलते टाइम ये एक अलग ही experiance देती है। 

Overall आपने इस फ़ोन के सभी Features देख लिए है, और अगर कुछ बताना छूट गया होगा तो आप मुझे नीचें comment कर के बता सकते है।  और आप ये भी बता सकते है की आपको ये फ़ोन कैसा लगा। 


Additional Information

Launch Date

December  28, 2020(Expected)

Wireless technologies

Bluetooth 5.0, Wi-Fi, Hotspot

Display technology

Super AMOLED capacitive touch screen, Gorilla Glass 5

Display Colors

1 billion colors

Unlock

In-display fingerprint unlock

AI face unlock

What you get to inbox

 55W Power Adapter, USB Type-C Cable, Protect case, Sim Eject Tool, User Guide, clear soft case

Item Weight

194 gm

Manufacturer

Xiaomi

Modal

Xiaomi Mi 11



 

 

Customer reviews on Xiaomi Mi 11.

 

 

 


Post a Comment

0 Comments