New NOKIA 5.4 Review | नए NOKIA 5.4 मोबाइल का रिव्यु | IN HINDI

NOKIA 5.4

Do you want to get the review of NOKIA 5.4? Here it is.

HMD Global ने कर दिया है अपना नया फ़ोन launch, और इस फ़ोन का नाम NOKIA 5.4 रखा गया है। और यहाँ पे में देने वाला हु आपको इसी फ़ोन का रिव्यु, तो रिव्यु जानने के लिए आगे पढ़े। 

सबसे पहले अगर इस फ़ोन के बॉक्स की बात करे तो ये आपको Same अभी के Trend की तरह ही छोटा सा मिलता है, और ऊपर लिखा है 2 years andriod update जोकि बोहत अच्छी बात है।  उसके बाद अगर बॉक्स के अंदर देखे तो आपको आपका NOKIA 5.4, SIM Card Tool, Safety Case, एक earphone, हां, इसके अंदर earphones भी दे रखे है। इसके बाढ़ एक USB 2 Type-C Cable, 10W Charger और कुछ बेकार सी पुस्तके। 

अब अगर फ़ोन की बात करे तो पीछे की साइड आपको FingerPrint Sensor और Round Shape मे चार Camera मिलते है। नीचे की साइड देखे तो एक Speaker Grill, USB Type-C, और ऊपर की साइड मे 3.5 mm audio jack, LeftSide मे SIMCard Tray जोकि dual SIM और One SDCard Slot के साथ है। RightSide देखे तो, वहा पे volume और Lock buttons मिलते है। अगर इसके Weight की बात करे तो ये करीबन 184 gm का है।  तो कुल मिलाकर इस फ़ोन का Look तो बोहत ही बढ़िया है, सारे ports भी दे रखे है, Earphones भी दे रखे है। मेरे हिसाब से इस फ़ोन का design तो बढ़िया है लेकिन, इसके अंदर के Features भी तो जानने जरुरी है। और Features के बारे मे जानने के लिए नीचे पढ़े। 


Camera

Primary Sensor

48MP

Ultra-wide angle camera

5MP

Macro Lens

2MP

Depth

2MP

Front Camera

16 MP

HD Recording

Yes

Camera के बारे मे अगर देखे तो इसमें आपको मिलता है 48 MP का Primary Sensor, 5 MP का Ultra Wide, 2 MP का Macro और 2 MP का Depth Sensor मिलता है। अगर Front Side की बात करे तो 16 MP का punch hole Camera देखने को मिलता है। तो अगर Total Camera Quality की बात करे तो में इसको 5 मे से 3 Star दूंगा, क्यूँकि जब आप फोटो Click करते है उस टाइम आपको ज्यादा Clearity देखने को नहीं मिलती है, और थोड़ी धुंधली सी फोटो भी लगती है।  


Display

Display Size

6.39 inches

Resolution

1560*720 HD+

Refresh Rate

60Hz

Pixels density

269 PPI

Gorilla Glass

No

Max Brightness

400 nit

Display के बारे में देखे तो इसमें आपको मिलता है 6.39 inches का HD+ Display, 60 Hz के Refreshing Rate के साथ। अगर Screen to Body Ratio की बात करे तो ये 81.9 प्रतिशत है, इसके बेज़ेल्स Average Size के है, और इसकी chin थोड़ी बड़ी मिलती है। अगर Screen Colors की बात करे तो यह थोड़े bright colors मिलते हैं, लेकिन एक प्रॉब्लम है, की जब आप वीडियो देखते हो तो उस टाइम अगर आपने आपका फ़ोन थोड़ा टेढ़ पकड़ा हुआ है तो colors थोड़े dark से दिखाई देते है। तो ये एक प्रॉब्लम लगी मुझे, लेकिन Totaly ये फ़ोन बोहत ही बढ़िया है। 


Battery

Battery Power

4000mAH

Battery Type

Li-ion

Charger

10W charger

USB Port

Type-C

Battery की तरफ नज़र डाले तो इसमें आपको 4000 mAh की बैटरी मिलती है, जोकि थोड़ी कम है बाकी फ़ोन के मुकाबले मे। अगर  इस रेंज  इस रेंज के बाकी फ़ोन की बात करे तो उनमे भी कम से काम 4500 mAh की बैटरी तो होती ही है। खेर छोड़ो इसको, अगर आगे देखे तो आपको 10W की चार्जिंग मिलती है, जोकि बोहत कम है।  तो अगर Overall Battery की बात करे तो मेरी से मैं इसे 3 स्टार दूंगा क्यूंकि मेरे हिसाब से कम से कम 4500 mAh की बैटरी तो होनी चाहिए थी। 


Memory

RAM

4 GB / 6 GB 

Internal Storage

64 GB

Expendable Storage

512 GB

Card Type

microSD

Memory की बात करे तो इसमें आपको दो Variant देखने को मिलते है।  पहला 4 GB + 64 GB जोकि 13,999 रुपए का है, और दूसरा Variant 6 GB + 64 GB जोकि 15,499 रुपए का है। और इसके अंदर MicroSD Card का Feature है तो आप 512 GB तक अपना Storage Expend कर सकते हो। 


Processor

Operating System

Android v10

Processor Type

Qualcomm Snapdragon 662

CPU

Octa-core

GPU

Adreno 610

OS की बात करे तो Android v10 का Support है। और Processor Type देखे तो Qualcomm Snapdragon 662 लगा हुआ है। अगर total processor की बात करे तो ये ठीक है लेकिन अच्छा नहीं है, अगर आप इस फ़ोन में गेम्स खेलना चाहते है तो ये फ़ोन आपके लिए नहीं है क्युकि आप इस फ़ोन में हाई सेटिंग्स पर गेम्स नहीं खेल सकते है। आप इसमें कोई heavy Games भी नहीं खेल सकते  लेकिन अगर आप छोटी मोटी गमेस खेलना चाहते है तो कोई बात नहीं। लेकिन मैं NOKIA वालो से एक बात कहना चाहता हु की अगर आप इतने पैसे ले रहे हो तो कुछ Updated Features भी तो डाल देते लगभग सारे Outdated ही है। 


Additional Information

Wireless technologies

Bluetooth, Wi-Fi, Hotspot

SIM Type

Dual SIM

Display technology

16 M colors

Unlock

backside fingerprint unlock,

face unlock

What you get in the box

Handset, Charger, Type-C USB Cable, SIM Tray Tool, Pre-applied screen protector, jelly case, Quick smart guide.

Warranty

1 Year

Item Weight

181 gm

Launch Date

February 17, 2021

Manufacturer

NOKIA

Model No.

HQ5020M520000

Model Name

5.4




FAVOR

AGAINST

 

C  Overall good performance.

2-years continuously updates.

C  Impressive display.

 

 

D  Camera performance is average.

D  Face unlock is Slow.

 


 

 

 

Post a Comment

0 Comments