About us

  What we are?



आप सभी का स्वागत है हमारे इस हिंदी blog tech-previews.blogspot.com में। जहाँ पर आपको Technology से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां उपलध कराई जाती है। 

सरल भाषा में अगर समझाऊ तो ये एक ऐसा ब्लॉग है जहाँ पर हम आपको सभी प्रकार के Mobile Phones का Review देते है और आपको ये बताते है की आपके लिए कौन Phone सबसे अच्छा है। 

इस ब्लॉग पर हम आपको मोबाइल से सम्बंधित सभी छोटी से छोटी चीजों के बारे में बताते है जिससे की आपको ये पता करेने में आसानी हो की आपके लिए कोई फ़ोन अच्छा है या नहीं। और तो और यहाँ पर हम आपको उस फ़ोन के बारे में अपनी राय भी बताते है की हमें वो फ़ोन कैसा लगा और उसके क्या कारण थे। 

इस blog के ऊपर आपको कई प्रकार की Category मिलती है। जैसे:-

Best Smartphones Under 10k.

Best Smartphones Under 15k.

Best Smartphones Under 30k.

Latest Smartphones.

Upcoming Smartphones.

Overview of Smartphones.

Full Review of Smartphones.


Main Motive


इस blog को बनाने का असल मकसद लोगो की परेशानियों को हल करना है। 

Technology की दुनिया में आये दिन एक नया फ़ोन लॉन्च हो जाता है, और सभी फोनो में एक अलग खासियत होती है। परेशानी तब आती है जब कोई व्यक्ति फ़ोन खरीदने जाता है, और उसे ये पता नहीं होता है की उसके लिए कौन सा फ़ोन बढ़िया है, तब वह कई लोगो से पूछता है की अभी के समय में कौन सा फ़ोन बढ़िया है, कौन सा सस्ता है, कौन सा मुझे खरीदना चाहिए। ऐसे बोहत से सवाल उसके दिमाग में आते है। परन्तु उन सभी सवालों का जवाब हर वयक्ति के पास हो ये जरुरी नहीं, क्योंकि हर एक वयक्ति को सभी फ़ोन का ज्ञान नहीं होता और अगर आपने उस वयक्ति की बात सुन के कोई फ़ोन ले लिया तो हो सकता है आपको बाद में पछताना पड़े। 

अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर हम करे क्या, कैसे पता लगाए की कौन सा फ़ोन सबसे अच्छा है और कौन सा नया है। तो इसका जवाब है हमारी ये वेबसाइट जहाँ पर हम आपको सभी फ़ोन के बारे में पूरी A to Z जानकारी उपलब्ध करते है। और ये भी बताते रहते है की इस महीने का सबसे सस्ता और बढ़िया फ़ोन कौन सा है, ताकि जिस भी वयक्ति को फ़ोन खरीदना हो तो वो एक ही बार में जान सके की अभी के समय में कौन सा फ़ोन सबसे अच्छा है।


बाकि सभी से अलग कैसे। 


अब आप ये सोच रहे होंगे की ऐसी जानकारियां देने वाली तो बोहत सारी website है तो हम इस वेबसाइट पर ही क्यों आये। ऐसा क्या अलग है इस website पर जो हमें यहाँ आना चाहिए। तो इसका जवाब है हमारा Content जोकि पूरी तरह से Users के लिए बनाया गया है। 

हमारे देश एक ऐसा देश है जहाँ अभी Technology की growth  हो रही है और सभी लोगो technology की तरफ बढ़ रहे है। परन्तु उन्हें Technology के बारे में उतना ज्ञान न हो पाने के कारण वह उस चीज़ को सही प्रकार से समझ नहीं पाते है और कुछ न कुछ गलती कर बैठते है। 

हालाँकि कई लोग फ़ोन खरीदने से पहले online search करते है परन्तु फ़ोन का रिव्यु  पूरी तरह  English या तो पूरी तरह Hindi में होने  के कारण वो उस चीज़ को सही से समझ नहीं पाते है। तो पहली अलग चीज़ जो हमारी वेबसाइट पर अलग है वो है हमारे Content का User Friendly होना। यानिकि हमारी जो website है वो आम बोल-चाल की भाषा में है। जो शब्द हम english में पढ़ते है वो इंग्लिश में ही लिखा होता है जिससे की यूजर को वो चीज़ समझने में आसानी हो। 


दूसरी खासियत  

जब आप अन्य वेबसाइट में किसी मोबाइल के बारे में search करते है तो आप ये समझ नहीं पाते की वो फ़ोन कैसा है अच्छा है या बुरा, क्योंकि वह पर आपको उस फ़ोन की सिर्फ details ही मिलती है। लेकिन हमारी इस Website पे आपको इस बात की पूरी जानकारी दी जाती है वो फ़ोन किस किस चीज़ में बाकी फ़ोन से अच्छा है और किस चीज़ में बाकी फ़ोन से कम है। और यहाँ पर हम ये Clear कर देते है की आपको किन चीज़ो को देख के फ़ोन लेना चाहिए।      

Tech Preview पर एक ख़ास बात ये भी है की अगर आप इस website पर आते है तो इसके बाद आपको जानकारी लेने के लिए किसी और Website पर जाने के जरुरत नहीं होती है। आपको इसी वेबसाइट पर सारी जानकारी मिल जाती है। और अगर हम अगर कोई जानकारी देने में चूँक जाते है तो आप हमें comment कर के अपने सवालों के जवाब जान सकते है। 


Tech Previews एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर हम हमेशा नए फ़ोन के बारे में update करते रहते है। और आपको हमेशा सही जानकारी उपलब्ध करते है। 

आप सभी का हमारी website को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। हम हमेशा आपको Latest जानकारी देते रहने का वादा करते है। 


Contact Us:- Savan4india@gmail.com


For any information, you can comment me in Comment Section.









 

Post a Comment

0 Comments