Samsung Galaxy A32 5g - Review & Specification - Tech Preview

क्या आप सभी नए Smartphone "Samsung Galaxy A32" का Review Search कर रहे है?  



Samsung Galaxy A32 एक बोहत ही अच्छा फ़ोन है जोकि हाल फिलहाल में इंडिया में लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन आपको Online और Offline दोनों ही मार्किट में देखने को मिल जायेगा। अगर इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 21,999/- रुपए है। जैसा की आपको पता है Samsung, Smartphone की फिल्ड में एक नामी Company है। और जितनी अच्छी ये Company है उतने ही अच्छे इनके फ़ोन्स भी होते है। तो आज हम जानने वाले है की ये फ़ोन samsung Company की Reputaion को बचा पता है या नहीं? 

यहाँ पर हम बताने वाले है इस नए फ़ोन से सम्बंधित कुछ फायदे, कुछ नुक्सान और हमारे  रिव्यु।  


बॉक्स का रिव्यु 

अगर सबसे पहले बॉक्स की बात की जाये तो, बॉक्स को खोलने पर आपको कुछ documentations और उसके साथ एक  SIM Card Ejection Tool और फिर आपको आपका फ़ोन देखने को मिलता है । जिसके बारे पूरे विस्तार से मैंने नीचे बताया है। उसके बाद जब आगे देखते है तो आपको 15W का Fast Charging  और एक USB टाइप-C cable देखने को मिलती है।


फ़ोन का रिव्यु 

सबसे पहले बता दू की आपको इसमें चार प्रकार के Colors देखने को मिलते है जिसके नाम इस प्रकार है। Awesome black, Awesome Blue, Awesome White, Awesome Violet. अगर बात करे की हमारे पास कौन सा Color है तो हमारे पास Awesome Black है, क्योंकि मुझे Black color बोहत पसंद है। Screen Protection की अगर बात करे तो Front Side में Gorilla Glass 5 का protection आता है। BackSide की बात करे तो Plastic बैक देखने को मिलता है। 

इस फ़ोन के design की बात करे तो backside का Design बोहत ही अच्छा है क्योंकि इसमें आपको Camera Housing देखने को नहीं मिलती है जोकि देखने में एक अलग सा Look देता है।  

Weight की बात करे तो ये करीबन 180gm का आता है। और अगर Thickness (मोटाई) की बात करे तो ये करीबन 8.4mm Thick है। 







Ports & Buttons की बात करे तो सभी Ports & Buttons देखने को मिलते है। 

नीचे की साइड में Speaker Grills, Type-C Port, Primary microphone और 3.5 mm जैक देखने को मिलता है।

राइट साइड में Volume Up & Down button और Lock Button मिलता है। 

ऊपर की साइड में Noise cancelling microphone मिलता है। 

लेफ्ट साइड में SIM Card Tray देखने को मिलता है। SIM Card Tray की बात करे तो, Dedicated SIM Card Tray देखने को मिलती है। यानिकि बिना किसी मुश्किल के आप 1TB तक अपने storage को expend कर सकते हो। 



Display 




Display Size

6.4 inches (16.21 cm)

Thickness

8.4mm

Dimensions (mm)

158.9*73.6*8.4

Resolution

1080*2400 Pixels

Resolution Type

FHD+

Display Technology

Super AMOLED

Pixels Density

411 PPI

Display Colors

16M

Refresh Rate

90Hz

Aspect Ratio

20:9

Brightness

800 nits

Body to Screen Ratio

84.6%

Protector

Corning Gorilla Glass 5, Back ( Gorilla Glass 5)

 

Display की अगर बात करे तो इसके अंदर आपको 6.4 inches की FHD+ Super AMOLED Display  देखने को मिलती है। बेज़ल वगेरा देखे तो वो भी बोहत पतले देखने को मिलते है। और Gorilla Glass 5 का protection तो है ही। 

Screen to Body Ratio की अगर बात करे तो इसका Screen to Body Ratio करीबन 84.6%  है। 

viewing angles वगेरा देखे तो वो भी बोहत अच्छे देखने को मिलते है। चूँकि Super AMOLED Display है तो Viewing Angles तो अच्छे ही होंगे। 

Brightness वगेरा की बात करे तो Super Bright Screen देखने को मिलती है जोकि 800 nits की  Brightness के अंदर आता है। अगर आप sunlight में जाते हो तो भी आपको अच्छी खासी brightness देखने को मिलती है।  

Overall Display की बात करे तो Superb display है। क्योंकि इसमें आपको S-Amoled Display देखने को मिलती है, 800nits की brightness मिलती है और साथ ही Gorilla glass 5 का protection भी मिलता है। 



Camera 





Primary sensor

64MP (f/1.8), 26mm

Ultra-wide Lens

8MP, (f/2.2), 123 Degree

Macro Lens

5MP (f/2.4),

Depth Lens

5MP(f/2.2)

Image Resolution

9000*7000 Pixels

Settings

Exposure Compensation, IOS Control

Shooting Mode

Continuous Shooting, HDR

Flash

LED Flash

Camera Features

Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch to Focus

Video Resolution

4K (@30fps) | FHD (@30fps/@120fps) | HD (@30fps)

Sensor

ISOCELL Bright GW1 Sensor

Autofocus

Yes (Phase Detection Autofocus)

Front Camera

Front Primary Camera

20MP, f/2.2

Sensor

Exmor RS

Physical Aperture

F2.2

Front Video

FHD (30fps) | HD (30fps)

 

Camera की बात करे तो back side की ओर आपको Quad Camera Setup देखने को मिलता है। और Front Side में single camera Setup देखने को मिलता है। 

बैक साइड कैमरा:-

बैक साइड के कैमरा की अगर बात की जाये तो, Primary Sensor है वो 64MP का है। 8MP का Ultra-Wide Sensor है। 5MP का Macro Sensor और 5MP का Depth Sensor देखने को मिलता है।

कैमरा Quality की अगर बात करे तो, जितना हमने इस्तेमाल किया है उस हिसाब से कहु तो superb camera Quality है। जब आप photos निकालते है तो edges वगेरा बोहत ही Sharp देखने को मिलते है। colors वगेरा देखेंगे तो वो भी बोहत अच्छे देखने को मिलते है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप 4K में भी Video रिकॉर्ड कर सकते हो।  




फ्रंट साइड कैमरा:-

FrontSide के Camera की अगर बात करे तो आपको U notch के अंदर 20MP का Single camera setup देखने को मिलता है। इसकी Quality की अगर बात करे तो इसकी भी Quality अच्छी है।photos वगेरा sharp आते है। बस Nightmode वगेरा थोड़ी Smoothness देखने को मिलती है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप FHD में Video Record कर सकते हो। 

Overall अगर Camera performance की बात करे तो Good performance है। मेरी तरफ से कैमरा के मामले में no complains.  



Battery

 



Battery Power

5000 mAh (non-removable)

Battery Type

Li-ion

Charger

15W Fast charging

Wireless Charging

No

Reverse Charging

No

USB Port

Type-C 2.0

 

Battery की बात करे तो इसमें 5000mAh की बड़ी battery देखने को मिलती है। जोकि अगर आप Normal इस्तेमाल करते हो तो करीबन 1 से 1/2 दिन तक जाती है। और अगर Gaming वगेरा करते है तो करीबन 12 घंटो तक तो चल ही जाएगी। आगे देखे तो इसमें 15W की Fast charging आती है।

Overall battery के मामले में एक ही complain है की अगर इसमें Reverse  charging का support होता तो अच्छा होता। क्योंकि दूसरे phones में इस Price Range पर आपको Reverse charging का Support मिल जाता है। लेकिन  कोई बात नहीं ये भी बोहत बढ़िया है। तो battery के मामले में भी मेरी तरफ से ok है। 



Performance



Operating System

One UI 3.1 based on Android 11

Chipset

MediaTek Helio G80 (12nm)

CPU

Octa-Core 2GHz

GPU

Meli-G52 MC2

Architecture

64 bit

 

OS की अगर बात करे तो इसमें आपको Latest UI देखने को मिलता है। जोकि UI 3.1 है। और ये based on Android 11 है। 

इसके processor की बात करे तो इसमें आपको MediaTek Helio G80 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। अगर इसके processor को इसके Price से Compare करे तो यहाँ पर आपको थोड़ा compromise करना पढता है।  क्योंकि इस Price में आपको इससे काफी अच्छे processor देखने को मिल जाते है। 

Performance की अगर बात की जाये तो, ठीक ठाक है। गेमिंग वगेरा के मामले में भी ठीक ठाक है।  अगर आप Low sattings पर गेम्स खेलते है तो अच्छी खासी smoothness देखने को मिलती है। अगर आप हाई settings पर heavy Games खेलते है तो थोड़ी बोहत problems या फिर कहे तो lacks देखने को मिल सकते है। 

Overall अगर Preformance की बात करे तो Average Performance है। लेकिन अगर दिल से कहु तो मुझे इसका processor पसंद नहीं आया। 



RAM/Storage




RAM

6GB (LPDDRx4)

Internal Storage

128GB

Expendable Storage

Yes (Up to 1TB with Dedicated Slot)

Card Type

microSD

USB OTG Support

Yes

 

Internal Storage की अगर बात की जाये तो इसमें आपको एक ही Varient देखने को मिलता है। जोकि 6GB + 128GB का आता है। RAM की बात करे तो LPDDRx4 है।    

अगर Expendable Storage की बात करे तो इसमें आपको Expendable Storage का Feature देखने को मिलता है। जिसके लिए आपको एक Dedicated Slot देखने को मिलता है और आप 1TB तक अपना Storage Expand कर सकते हो। 



Multimedia 



Loud Speakers

Yes

Audio Jack

3.5mm

Audio Feature

Dolby Atmos

FM Radio

Yes


Multimedia की अगर बात करे तो इसमें आपको 3.5mm जैक और FM Radio दोनों ही देखने  को मिलता है। तो Multimedia की बात करे तो इसमें आपको बोहत ही अच्छा experiance देखने को मिलता है।  



Wireless and Connectivity

 



Bluetooth

5.0, A2DP, LE

Wi-Fi

 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, WiFi Direct, Hotspot

Wi-Fi Calling

Yes

GPS

Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS

NFC

Yes

Fingerprint Unlock

Yes ( In-Display)

Face Unlock

Yes

SIM Type

Dual neno SIM (Dual stand by)

SIM 1

GSM/CDMA

GSM

GPRS

Yes

EDGE

Yes

3G

Yes

4G/LTE

Yes

Support 4G in India (Band 40)

Yes

5G support

No

SIM 2

GSM/CDMA

GSM

GPRS

Yes

EDGE

Yes

3G

Yes

4G/LTE

Yes

Support 4G in India (Band 40)

Yes

5G Support

No

 

Wireless and Connectivity की बात करे तो इसमें में 5G का support नहीं आता है। जोकि एक Disadvantage है। क्योंकि अब जल्द ही 5G का टाइम वाला है तो अब तो 5G दे ही देना चाहिए था। 

आगे देखे तो Bluetooth 5.0 आता है। 

Wifi Calling का सपोर्ट है। 

FM Radio मिलता है।  

NFC  आता है। 

Camera to API का Support है। इसका मतलब आप GCam के port वगेरा आराम से इस्तेमाल कर सकते हो। 

Widevine L1 का Support है। यानिकी आप Netflix वगेरा भी आराम से देख पाओगे। 



Additional Information


SAR Value

Head: 0.45 W/kg, Body: 1.30 W/kg

AnTuTu Score

----------

Weight

184 gm

Available Colors

Awesome black, Awesome Blue, Awesome White, Awesome Violet.

In the Box

Samsung Galaxy A32, Type-C USB Cable, 15W Power Adopter, SIM Ejection Tool, Some Documentation.

Warranty

1 Year

Manufacturer

Samsung

Model Name

Samsung Galaxy A32

Lunch Date

25 February 2021

Price

Rs. 21,999/-  (6GB + 128GB)



Conclusion 


Overall अगर इस फ़ोन की बात करू की मुझे ये फ़ोन कैसा लगा?

तो मुझे ये फ़ोन ठीक ठाक ही लगा। अगर आप इसके कैमरा वगेरा देखते हो तो वो बोहत ही अच्छा है।  इसकी battery Performance भी बोहत अच्छी है। और Display भी Super AMOLED है। सभी चीज़े इस फ़ोन की बढ़िया है। लेकिन जिस चीज़  को हम ज्यादा Priority देते है वो इस फ़ोन की performance और Processor है। जोकि उतने अच्छे नहीं है। क्योंकि अगर आप फ़ोन लेते हो तो कुछ समय के लिए नहीं लेते हो, आप उसे 1 से 2 साल तक इस्तेमाल करते हो। और processor ये decide करता है की वो फ़ोन कितने दिन तक चलेगा। 

तो अगर आप Prformance की चिंता नहीं करे तो आप ये फ़ोन खरीद सकते है। लेकिन मैं तो कहूंगा की आप न ही  ख़रीदे तो अच्छा होगा। क्योंकि आपको इस price में इससे बढ़िया फ़ोन देखने को मिल जाते है। बाकी आपकी मर्ज़ी। 

अगर आपको इस फ़ोन से related कोई Question है तो आप नीचे Comment कर के मुझसे पूछ सकते है।







Post a Comment

0 Comments